भारत में एक दिन में करीब 8.5 लाख नमूनों की जांच हुई-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वस्थ होने की दर 71.17 प्रतिशत हुई

आज की तारीख में 1.95 प्रतिशत हो गयी है और लगातार कम हो रही है

अब तक कुल 2,76,94,416 नमूनों की जांच की जा चुकी है

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने प्रतिदिन दस लाख नमूनों की जांच के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य की कड़ी में कोविड-19 के लिए एक दिन में रिकॉर्ड 8,48,728 नमूनों की जांच की है।

मंत्रालय ने कहा कि सतत आधार पर जांच सुविधाएं बढ़ाते रहने की वजह से अब तक देश में कुल 2,76,94,416 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच देश में कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 17.5 लाख के आंकड़े को पार कर गयी है।

मंत्रालय ने कहा कि आक्रामक तरीके से जांच करने, सघन तरीके से मामलों पर नजर रखने और प्रभावी तरीके से उपचार करने से आज की तारीख में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 प्रतिशत हो गयी है, वहीं रोगियों के मानकीकृत उपचार प्रोटोकॉल के माध्यम से प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन के परिणामस्‍वरूप कोविड-19 के रोगियों में मृत्युदर में लगातार गिरावट दर्ज की गयी है।

उसने कहा, ‘‘कोविड-19 संक्रमितों की मृत्यु दर आज की तारीख में 1.95 प्रतिशत हो गयी है और लगातार कम हो रही है।’’

मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या इस समय कोरोना वायरस के मौजूद मामलों की तुलना में 10,89,960 अधिक हो गयी है।

उसने कहा कि भारत में इस समय संक्रमितों की संख्या 6,61,595 है जो देश में अब तक आए संक्रमण के कुल मामलों का 26.88 प्रतिशत है।

बृहस्पतिवार को 24 घंटे की अवधि में रिकॉर्ड 8,48,728 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 2,76,94,416 नमूनों की जांच की जा चुकी है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *