- मेयर ने दिए अजीब तूक
कोलकाता :
क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद करोड़ों देशवासियों के सपने धूमिल हो गए हैं। हार को लेकर अब देशभर में रिसर्च शुरू हो गया है।इस बीच वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार को लेकर मैदान पर राजनीतिक कीचड़ उछालना शुरू हो गया है। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने इस पिच से परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उनके मुताबिक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेलना सबसे बड़ी गलती थी। अगर इसकी जगह ईडन में फाइनल खेला जाता तो भारत जीत जाता। फिरहाद हकीम ने कहा कि शमी और बुमराह जैसे गेंदबाजों को विकेट से उस तरह का सपोर्ट नहीं मिला। ऐसे में पिच को दोषी ठहराते हुए उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी गलती गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ फाइनल मैच था। यह कैसी पिच थी। इसकी जगह ईडन में फाइनल में गेंदबाजों को विकेट से मदद मिलती. क्योंकि ईडन की पिच बहुत अच्छी है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थी। भारत लगातार दस मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा. देशवासी आशा से भरे थे। उम्मीद थी कि भारतीय क्रिकेट टीम 2011 के बाद एक बार फिर विश्व कप घर लाने वाली है। यूं तो वर्ल्ड कप की सुबह से ही देशभर में क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है लेकिन, वर्ल्ड कप फाइनल के अंत में पूरे देश का सपना चकनाचूर हो गया।
राज्यपाल ने दी शुभकामना
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर टीम के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री से लेकर सेलिब्रिटीज तक टीम के साथ खड़े हो गए हैं। बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद ने भारतीय क्रिकेट टीम को अच्छा खेलने के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, ”भारतीय टीम कप तो नहीं जीत पाई लेकिन भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित किया। उन्होंने उन्हें भविष्य के लिए सफलता की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारतीय टीम के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुभकामनाएं भी दीं।