मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट तथा अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से सोमवार को रुपये ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह 21 पैसे के नुकसान के साथ 73.60 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.26 प्रति डॉलर पर मजबूती के रुख के साथ खुला।
बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच अंत में यह 21 पैसे के नुकसान के साथ 73.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।कारोबार के दौरान रुपये ने 73.25 प्रति डॉलर का उच्च स्तर तथा 73.80 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ।