भारत ने टॉस जीता चुनी फील्डिंग

धवन और बुमराह की वापसी

इंदौर­: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मुकाबले से भारतीय टीम में ओपनर शिखर धवन और पेसर जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं जो चोट के कारण बाहर चल रहे थे।

सीरीज का पहला मैच बारिश के बाद पिच गीली होने के कारण गुवाहाटी में बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा था। देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए साल 2020 की शुरुआत इस मैच से हो रही है क्योंकि पिछला मैच रद्द हो गया था।
मौसम
ठंड का मौसम होने के चलते इंदौर में शाम के समय काफी ज्यादा ओस गिर रही है। हालांकि साफ मौसम की भविष्यवाणी की गई है। ओस से निपटने के लिए ऐंटी ड्यू स्प्रे का भी इस्तेमाल किया गया। होलकर स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए आदर्श मानी जाती है और यहां का मैदान भी छोटा है जिससे ज्यादा बाउंड्री की उम्मीद रहती है। पिछली बार भारत ने टी20 इंटरनैशनल में श्रीलंका के खिलाफ ही 260 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।

होल्कर में भारत का रेकॉर्ड
होलकर स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है और तब भी भारत ने श्रीलंका की मेजबानी की थी। दिसंबर 2017 में बड़े स्कोर वाले इस मैच में रोहित ने 43 गेंद में 118 जबकि राहुल ने 49 गेंद में 89 रन बनाए थे, जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर 88 रन से मैच जीता।

प्लेइंग-XI
भारत- शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका: दानुष्का गुणातिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशादा फर्नांडो, भनुका राजपक्षे, दासुन शनाका, धनजंय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, वानिंडु हसारंगा, लाहिरू कुमारा, लसिथ मलिंगा (कप्तान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *