पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका): अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान टीम को 172 रनों पर रोक दिया और इसके बाद यशस्वी जायसवाल की सेंचुरी और दिव्यांश सक्सेना की हाफ सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पाकिस्तान टीम स्कोर पर 172 रोक दिया। भारत की शानदार बोलिंग के सामने पाकिस्तानी टीम 43.1 ओवर में ऑल आउट हो गई।
भारत की ओर से सुशांत मिश्रा ने तीन व कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। औ पाकिस्तान टीम ने शुरुआती झटकों के बाद संभलते हुए मैच में वापसी की लेकिन यह काफी नहीं रहा। ओपनर हैदर अली और कप्तान रोहैल नजीर ने हाफ सेंचुरी लगाईं लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका।
चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल सेनवेस पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। यह सेमीफाइनल मुकाबला किसी खिताबी फाइट से कम नहीं है। दोनों ही टीमों के पास अपने-अपने देश के लिए हीरो बनने का मौका है।
जासयवाल ने छक्के के साथ पूरी की सेंचुरी
भारतीय टीम को जब जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी तब जायसवाल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सेंचुरी भी पूरी कर ली। दिव्यांश 59 रन बनाकर नाबाद रहे।