पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए करना पड़ा लाठीचार्ज
शराब दुकानों के बाहर तैनात रही पुलिस, रखी गई कड़ी नजर
कोलकाता, समाज्ञा : सोमवार को शराब की दुकान खुलने की खबर से पूरे महानगर के शराब दुकानों में लोगों की लाइन लगने लगी। इसी बीच आरोप है कि कालीघाट में सोमवार की सुबह राज्य सरकार की निर्देशिका के पहले ही दुकान खुल गई। हालांकि दुकान खुलने से पहले ही ४०- ५० लोगों का तांता लग गया। जैसे ही दुकान खुली लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे और शराब के लिए लपकने लगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद दुकान बंद करवा दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अपराह्न ३ से ३.३० बजे के बीच दुकान खोली गई और दिशा – निर्देश को मानते हुए बिक्री हुई। शाम ७ बजे तक शराब बिकी और फिर दुकान बंद कर दी गई।
शराब दुकान के बाहर लगी लाइन देखकर पुलिस भी हैरान
महानगर के कुछ इलाकों में शराब दुकान के बाहर इतनी लंबी लाइन जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। इतनी लंबी लाइन कभी अस्पतालों में लगती थी लेकिन सोमवार का नज़ारा ही कुछ और था। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शराब दुकानों के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। एक तरफ पुलिस दुकान की रखवाली कर रही थी वहीं दूसरी तरफ एक पुलिस लाइन में लगे लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की लगातार अनुरोध कर रही थी। ऐसा ही नजारा प्राय: सभी शराब दुकानों पर दिखा। साथ ही यह भी दिखा कि लॉक डाउन जाए भाड़ में पहले शराब खरीदना है।