कोलकाता, समाज्ञा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को लेकर चुप्पी तोड़ी और साफ कहा कि वह अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि नियत समय में सत्य का विचार हो। सही में दोषी प्रमाणित होने पर आजीवन कारावास दंड देने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस तरह से एक महिला के घर में रुपये को पाये जाने को लेकर कीचड़ उछाला जाता है। यदि राजनीति नहीं करती तो जीभ काट लेती। एजेंसी का दुरुपयोग करें, लेकिन यदि पार्टी तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो यह बर्दाश्त नहीं है। उस महिला के साथ न तो पार्टी का संबंध है और न ही सरकार का संबंध है। दुष्कर्म मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचार होता है। तो इस मामले में भी तीन माह में विचार हो। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह से उनका अपमान करेंगे, तो यह समझ लें कि आहत शेरिनी और भी भयंकर होती है। 2021 के चुनाव में पांव तोड़ दिए थे। यदि सिर झुकाना होगा, तो आम लोगों के सामने सिर झुकाएंगे। यदि कोई मीडिया ट्रायल करेंगे, तो दया कर आग से नहीं खेलें। मेरे शरीर को छूने की कोशिश नहीं करें। यदि आप मुझे टच करेंगे, तो मैं जानती हूं कि कैसे बोल्ड आउट करना है।
अन्याय बर्दाश्त नहीं, दोषी प्रमाणित होने पर आजीवन कारावास दंड देने पर भी कोई आपत्ति नहीं : ममता
