उचित दाम पर ही मास्क की बिक्री का निर्देश : ईबी
कोलकाता : चीन से फैली जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के कारण आज पूरे विश्व में दहशत का माहौल है। कोरोना से बचने के लिए पूरे विश्व में सतर्कता बरती जा रही है। इसी सतर्कता के मद्देनजर महानगर में भी लोग मास्क का इस्तेमाल करने पर जोर दे रहे हैं। इसी बीच मांग ज्यादा होने के कारण देखा जा रहा है कि मास्क की कमी और ऊंचे दामों में मास्क बिकने के आरोप भी सामने आ रहे हैं। इस तरह के आरोप सामने आने के बाद कोलकाता पुलिस इंफोर्समेंट ब्रांच (ईबी) के अधिकारियोंं ने श्ाुक्रवार को महानगर के विभिन्न दवाई तथा सर्जिकल दुकानों में अभियान चलाया। ईबी सूत्रों ने बताया कि श्ाुक्रवार को चित्तरंजन एवेन्यू एवं कॉलेज स्ट्रीट इलाके में, आरजीकर अस्पताल तथा आसपास, एसएसकेएम व हाजरा क्रॉसिंग इलाके में और मेडिकल कॉलेज के निकट इलाके में स्थित दवाई दुकानों तथा सर्जिकल दुकानों में ईबी अधिकारियों ने अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों में डिस्पोजल और रियूसेबल मास्क की उपलब्धता तथा उनके दामों की जांच की गयी। इस दौरान मास्क की कमी देखी गयी। हालांकि मास्क खरीदने की बिल की जांच की गयी। ईबी सूत्रों ने बताया कि इस दौरान दुकान के मालिकों को निर्देश दिया गया कि वे उचित दाम पर ही मास्क की बिक्री करें। डीसी (ईबी) विश्वजीत घोष ने बताया कि मास्क के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगी।