शहरी विकास व निकाय विभाग का फैसला
कोलकाता : इलाके में तालाबों या जलाशयों को भरने की कोशिश हो रही है या नहीं। हरियाली को नष्ट किया जा रहा है या नहीं। सार्वजनिक तौर पर प्लॉस्टिक या वर्ज्य पदार्थ जलाकर प्रदुषण तो नहीं फैलाया जा रहा है। निकायों को अब इस ओर नजर रखने का आदेश दिया गया है। शहरी विकास व निकाय विभाग की ओर से इस बारे में निकायों को एक दिशा-निर्देश भेजा गया है। सूत्रों का दावा है कि शहरी विकास व निकाय मंत्री फिरहाद हकीम ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व पर्यावरण विशेषज्ञों संग विचार विमर्श करने के बाद इस बारे में निकायों को निर्दे दिया है।
विभाग के सूत्रों का कहना है कि भविष्य की रक्षा के लिए अब कठोर कदम उठाने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इसके लिए ही निकायों को यह आदेश भेजा गया है। उन्हें कहा गया है कि वे उपरोक्त बिंदुओं के अलावा इलाके में हरियाली संबंधी एक तालिका भी तैयार करें तथा विभाग के पास भेजें। जिस इलाके में कम हरियाली होगी वहां बढ़ाने के लिए त्वरित कार्रवाई होगी। इसके लिए स्थानीय लोगों को भी जोड़ा जाएगा। पिछले सप्ताह हुई बैठक में पर्यावरण विशेषज्ञों व अधिकारियों ने मंत्री फिरहाद हकीम के सामने इस बारे में प्रस्ताव दी जिसके बाद ही निकायों को इस बारे में आदेश दिया गया।