मुम्बई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस हर बीतते दिन के साथ और रहस्यमयी होता जा रहा है। रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं जिससे केस और पेंचीदा होता जा रहा है। ऐसे ही एक खुलासे में पाया गया है कि इस केस के मुख्य आरोपियों में से एक संदीप सिंह का बीजेपी से संबंध हो सकता है। दरअसल, संदीप सिंह वही निर्माता हैं जिन्होंने 2019 में आई प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को प्रोड्यूस किया था। अतः अब इस केस में शिवसेना के साथ-साथ बीजेपी का भी नाम जुड़ गया है। और आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख जी ने कहा कि वह सीबीआई से बीजेपी एवं संदीप सिंह के मध्य रिश्तों की जांच करने का निवेदन करेंगे।
बता दे कि आज ही के दिन गौरव आर्या की वकील मनु शर्मा ने कहा कि वह मुंबई इडी को जवाब देने ज़रूर जाएंगे और इस केस की जांच में पूरा सहयोग देंगे। गौरव आर्य वहीं शख़्स है जिनका नाम रिया के वॉट्सएप चैट के खुलासे में सामने आया था।