भाजपा नेताओं को ‘बाहरी’ कहने पर मंत्री अनुराग ठाकुर का ममता पर करारा हमला
कहा- बंगाल भारत का है महत्वपूर्ण हिस्सा
कोलकाता, समाज्ञा : बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा बंगाल के बाहर से आने वाले भाजपा नेताओं को ‘बाहरी’ करार देने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को ममता पर निशाना साधते हुए करारा जवाब दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा कि क्या देश के मंत्री का बंगाल में आना गुनाह है? बता दें कि सोमवार की सुबह अनुराग ठाकुर कोलकाता पहुंचें। कोलकाता एअरपोर्ट पर उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह सवाल किया। इस दौरान, ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार के मंत्री का बंगाल में आने पर अगर कोई इसको ‘बाहरी’ कहता है तो मैं पूछता हूं कि कहां से आने वालों को अंदर का कहा जाता है? क्या भारत सरकार के मंत्री का बंगाल में आना गुनाह है? बंगाल की धरती ने भारत वर्ष को सदियों से ऐसे महान नेता दिए। अलग-अलग क्षेत्रों में दिए और वहीं भारत के कोने-कोने से आकर बंगाल को खड़ा करने का प्रयास किया है, तो क्या वह अपराध है? क्या भारत सरकार के मंत्री को बंगाल में आने की इजाजत नहीं है? उन्होंने आगे कहा कि आखिर बंगाल भी भारत का हिस्सा और महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां पर आने का हर किसी का अधिकार है और बंगाल की धरती से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कोलकाता से कश्मीर जाकर एक देश में ‘दो निशान, दो विधान और दो प्रधान’ नहीं रह सकते, इस नारे को लेकर गए थे और उनके सपने को साकार भाजपा ने किया। 370 और 35 ए को समाप्त किया और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने कोलकाता से चलकर कश्मीर तक आवाज उठाई थी, लेकिन अब कोलकाता में यह कहा जाता हो कि बाहर से आए हैं। फिर से सोचना चाहिए कि किस तरह की विचारधारा यहां पनप रही है, क्या इस तरह की विचारधारा को आगे बढ़नी देनी चाहिए या आज ही अकुंश लगनी चाहिए?