गाजा सिटी (गाजा पट्टी): इजराइली सेना ने कहा है कि उसने फिलिस्तीनी क्षेत्र से लगातार विस्फोटक भरे गुब्बारों से हो रहे हमलों के जवाब में गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर बृहस्पतिवार सुबह हमले किए।
सेना ने कहा कि उसने हमास के नौसैनिक बल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक स्थान, भूमिगत बुनियादी ढांचे और अवलोकन चौकियों को निशाना बनाया है।
गौरतलब है कि 2007 में हमास के गाजा पर नियंत्रण हासिल करने के बाद से इज़राइल और हमास के बीच तीन युद्ध हुए हैं और कई छोटी झड़पें हुई है।
हाल के महीनों में दोनों ओर से बड़े पैमाने पर अनौपचारिक संधि देखी गई, लेकिन कुछ दिनों से गाजा से उस ओर से विस्फोटक भरे गुब्बारों से हमले किये गए हैं जिससे पड़ोसी यहूदी कृषि भूमि में आगजनी की घटनाएं हुई हैं।
इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर किया हमला
