यरूशलमः इजराइल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी इल आल ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह चीन के नए कोरोना वायरस महामारी के कारण बीजिंग जाने वाली उड़ानें निलंबित कर रही है।कंपनी के एक प्रवक्ता ने इन रिपोर्टों की पुष्टि की कि इल आल ने बीजिंग जाने वाली उडा़नें 25 मार्च तक के लिए रोक दी हैं। विश्व स्वास्थ्य संस्थान के अनुसार अभी तक इस विषाणु से 170 लोगों की मौत हो चुकी है।प्रवक्ता ने बताया कि चीन में अन्य स्थानों के लिए उनकी उड़ानें सामान्य रूप से जारी रहेंगी। बृहस्पतिवार को बीजिंग से इजराइल आने वाला विमान योजना के अनुसार ही आएगा।इजराइल में अभी तक कोरोना वायरस की कोई घटना सामने नहीं आई है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यह एहतियात बरतने का समय है।मंत्रालय ने कहा कि वह चीन से इजराइल आने वाले यात्रियों से आग्रह किया है कि स्वस्थ होने के बाद भी वे कुछ दिन तक लोगों के संपर्क में आने से बचें।
इजराइल की विमानन कंपनी ने बीजिंग जाने वाली उड़ानें की रद्द
