राजस्थान सरकार ने जनता को धोखा दिया : नड्डा

जयपुर: राजस्थान में एक महीने तक चले सियासी संकट को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को ‘‘ शर्मसार’’ करने वाला बताते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक ऐसी सरकार साबित हुई है जिसने कोरोना संकट में लोगों को राहत पहुंचाने की बजाय उनके साथ विश्वासघात किया।

नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पार्टी की राजस्थान ईकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘’जिस तरीके से राज्य में अपराध बढ रहे हैं, वो इस बात का सूचक है कि प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले आपराधिक मामलों में लगभग 80 प्रतिशत वृद्धि है। उसी तरह से महिला उत्पीडन में पिछले साल के मुकाबले 122 प्रतिशत, दलित उत्पीडन के लगभग 92 प्रतिशत और आदिवासी उत्पीडन के मामलों में 101 प्रतिशत बढोत्तरी हुई है।’

उन्होंने कहा कि ‘बलात्कार, डकैती, लूटपाट के मामलों में बहुत बडी वृद्धि हुई है। यह आंकडे़ मैं आपके सामने इस लिये रख रहा हूं कि यह गहलोत सरकार की अकर्मण्यता, भाई भतीजावाद और सरकारी ढांचे के चरमराने का द्यौतक है।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिजली के बिलो में बढोत्तरी की जबकि वायदा किया था कि हम बिजली का बिल नहीं बढने देंगे।

एक महीने तक चले सियासी संकट पर उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा ,‘‘ एक दूसरे के बारे में जो शब्दों का प्रयोग हुआ…मुख्यमंत्री अपने उपमुख्यमंत्री से 18 महीने से नहीं मिलते हैं और ना मिलने के साथ साथ निकम्मा कहते हैं और निकम्मा कहने के साथ साथ यह भी कहते हैं कि विकास में किसी का कोई योगदान नहीं…. यह आपसी लडाई इस बात को बताती है कि पार्टी की लडाई किस तरीके से लोगो को मुसीबत में डालती है यह भी हमको समझना चाहिए।’’


उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट के बीच हुए समझौते पर कहा ,‘‘अभी आपस में समझौता हुआ है… समझ में आता नहीं है कि समझौता किस आधार पर हुआ है.. क्या समझौते के आधार है और कितनी देर यह समझौता रहने वाला है, यह भी नहीं मालूम।’’

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता, विधायक पूरी ताकत से कोविड काल में जनता की सेवा कर रहे थे और जनता के बीच में थे और जनता की चिंता कर रहे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *