पेइचिंगः अलीबाबा (बीएबीए) के संस्थापक और चीन के सबसे अमीर व्यक्ति जैक मा के फाउंडेशन ने 14.4 मिलियन डॉलर (करीब 1 अरब रुपये) दान किए हैं। जैक मा ने ये रुपये वुहान में फैले करॉना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने में मदद करने को दिए हैं। जैक मा फाउंडेशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी दी कि अरबपति जैक मा ने दो सरकारी रिसर्च संस्थानों के लिए 5.8 मिलियन डॉलर दान किए हैं। फाउंडेशन ने बताया कि इस पैसे का इस्तेमाल करॉना वायरस से ‘बचाव और इलाज’ के लिए किया जाएगा।
जैक मा ने करॉना वायरस से निपटने के लिए दिए 1 अरब रुपये
