कोलकाता, समाज्ञा : कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय और केयरिंग माइंड्स के बीच दो कोर्स के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। केयरिंग माइंड्स द्वारा प्रस्तावित यह कोर्स है, ‘डिप्लोमा इन स्टूडेंट काउंसलिंग’ और ‘डिप्लोमा इन करियर काउंसलिंग’। यह समझौता ज्ञापन जादवपुर विश्वविद्यालय के वी.सी प्रो. सुरंजन दास और केयरिंग माइंड्स की संस्थापक और निदेशक, साइकोथेरेपिस्ट, मीनू बुधिया के बीच किया गया। इस मौके पर प्रो. वीसी चिरंजीब भट्टाचार्य, प्रो वीसी अमिताव दत्ता, रजिस्ट्रार डॉ. स्नेहमंजू बसु, सीएससीडीडबल्यु प्रो. डॉ मुक्तिपद सिन्हा उपस्थित रहे। इन दोनों डिप्लोमा की अवधि एक-एक वर्ष की है। जिसमें करीब 260 लेक्चर होंगे। इन कोर्स के लिए सत्र 24 जून को ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ शुरू हो जाएगा। ‘डिप्लोमा इन स्टूडेंट काउंसलिंग’ कोर्स करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में सुविधा है। वहीं ‘डिप्लोमा इन करियर काउंसलिंग’ केवल ऑफलाइन मोड़ में उपलब्ध है। सप्ताह में दो दिन तीन घंटे की क्लास लगेगी। दोनों कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं रखी गयी है।
जादवपुर विश्वविद्यालय ने केयरिंग माइंड्स के बीच दो कोर्स के लिए किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
