हावड़ा : कोरोना को हराना है के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू हावड़ा में असरदार रहा। सड़क से लेकर गली-मुहल्ला, स्टेशन, बाजार, बस सब जगह सुनसान आलम रहा। सड़कों पर एक भी वाहन चलते दिखाई नहीं दिए। सड़कों पर भी सुबह से सन्नाटा रहा। देश की तरह हावड़ा की जनता ने भी दिखा दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए हम भी सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े है। इस संकट की घड़ी में हर कड़े निर्णय के साथ है।
घरों में रहे कैद
जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खासा असर दिख रहा है। सलकिया, बेलूड़, बाली गोलाबाड़ी, हावड़ा मैदान समेत अन्य सभी इलाकों में बंद सा ही माहौल दिखा। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा तो बाजार व दुकान पूरी तरह से बंद रहे। यहां के निवासियों ने जनता कर्फ्यू को पूरी तरह से सपोर्ट किया है।

सड़के रही सुनसान
सड़कों पर भी सुबह से सन्नाटा रहा। बाजार व गली मोहल्ले तक की दुकानें बंद रही। बाजारों में भी बंदी जैसा आलम था।
हर लोग इस कर्फ्यू के समर्थन में दिखें। जिले की लगभग सभी सड़कें पूरी तरीके से वीरान रही। मिनी बसों का पूरी तरह से परिचालन बंद था। इस जनता कर्फ्यू की सबसे बड़ी बात यह रही की हर बंद और हड़ताल में चलने वाले ऑटो रिक्शा और टोटो भी इसबार पूरी तरह बंद रहे।

हावड़ा ब्रिज ने किया आराम
इससे पहले हावड़ा ब्रिज को इतना खाली कभी नहीं देखा गया था। अगर कोई राजनीतिक पार्टियां बंद बुलाती थी तब भी इक्का-दुक्का की संख्या में गाड़ियां चलती ही थी लेकिन जनता कर्फ्यू के दिन हावड़ा ब्रिज को लगभग पूरी तरह से आराम मिला। इस दिन हावड़ा ब्रिज पर एक बाइक सवार तक को नहीं देखा गया।

हावड़ा स्टेशन में पसरा रहा सन्नाटा
वहीं स्टेशनों पर भी गिने चुने लोग थे। हावड़ा स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा रहा। ज्ञात हो कि रेलवे की तरफ से पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे कि 22 मार्च यानी जनता कर्फ्यू के दिन एक भी ट्रेन नहीं खुलेगी। वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे और पूर्व रेलवे ने पहले से ही अपने कई ईएमयू ट्रेनों को रद्द कर दी है। जिसके कारण रविवार को हावड़ा स्टेशन लगभग खाली दिखा।
जनता कर्फ्यू पर खाली फेरीघाट
फेरी सेवा पर भी जनता कर्फ्यू का प्रभाव पड़ा। इस दिन एक भी यात्री को नहीं देखा गया। लॉन्च अथॉरिटी के अनुसार, हुगली नदी जल पथ परिवहन संवाय समिति ने अन्य रविवारों की तरह इस रविवार को भी सेवाएं दी लेकिन यात्रियों की अनुपस्थिति के कारण लॉन्च खाली ही जेटी के किनारे खड़ी रही।