नई दिल्ली
समाजवादी पार्टी (एसपी) से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर ‘देर आए दुरुस्त आए’ कहा। संसद में इस घटना पर बोलते हुए अभिनेत्री और सांसद ने बलात्कारियों को भीड़ के हवाले (लिंचिंग) करने की वकालत की थी। जया के उस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था। उन्नाव और दूसरी रेप की घटनाओं में भी ऐसी ही सजा के प्रावधान के सवाल पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए जया बच्चन ने संसद परिसर में मीडिया से बात की। उन्होंने एनकाउंटर पर ज्यादा कुछ नहीं बोला। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘देर आए दुरुस्त आए… बहुत देर हो गई… बहुत ज्यादा देर हो गई।’ मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्नाव गैंगरेप के दोषियों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी।