कोलकाता, समाज्ञा : मंगलवार को देशभर में ज्वाएंट एंट्रांस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके के संपन्न हो गयी। हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का अनुरोध किया था। किन्तु केन्द्र सरकार अपने निर्णय पर अडिग रहा और मंगलवार को जेईई की परीक्षा आयोजित हुई। 1 सितंबर से शुरू हुई जेईई विभिन्न चरणों में 6 सितंबर तक आयोजित होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर जेईई की परीक्षा 39 हजार परीक्षार्थियों ने दी। यहां केवल कोलकाता ही नहीं, मालदह, मिदनापुर, घाटाल व अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा दी। मंगलवार को बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और बैचलर ऑफ प्लानिंग की परीक्षा आयोजित हुई। बुधवार को बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी। महानगर में परीक्षा का केन्द्र सॉल्टलेक के सेक्टर 5 स्थित एक कंपनी के ऑफिस में था। कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए परीक्षा केन्द्र पर सभी स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश और परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर निकाला गया। मंगलवार को जेईई की परीक्षा 2 समुहों में आयोजित की गयी। पहले समुह की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर शाम को 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई। उक्त परीक्षा केन्द्र पर सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध तरीके से प्रवेश करवाया गया। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी को थर्मल गन से जांच, सैनिटाइजेशन और मास्क प्रदान किया गया। सभी परीक्षार्थियों को एक गेट से प्रवेश व दूसरे गेट से बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान परीक्षार्थियों को कोई समस्या नहीं हुई किन्तु बारीश ने परीक्षार्थियों के लिए थोड़ी समस्या जरूर खड़ी कर दी। सॉल्टलेक के सेक्टर 5 स्थित उक्त परीक्षाकेन्द्र में जिस स्थान पर परीक्षार्थियों की जांच, सैनिटाइजेशन व मास्क प्रदान करने का कार्य किया जा रहा था, वहां कोई छत या अस्थायी छावनी नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को बारीश में थोड़ी समस्या हुई। उसी प्रकार बाहर निकलते समय भी उक्त ऑफिस के मुख्य द्वार तक आने के लिए परीक्षार्थियों को बारीश में भींगना पड़ा। पहले समुह की परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षाकेन्द्र के अंदर सभी स्वास्थ्य नियमों का पालन किया जा रहा है। एक-एक कमरे में करीब 12 विद्यार्थियों को बैठाया जा रहा है। पहले समूह की परीक्षा हो जाने के बाद परीक्षाकेन्द्र को अच्छी तरह जीवाणुमुक्त किया गया।
कोरोना काल में स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए शुरू हुई जेईई मेन परीक्षा
