कोलकाता : कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में फिर कोरोना का कहर बरपा है। इस बार, कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कोलकाता पुलिस के कमिश्नर अनुज शर्मा कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। फिलहाल, वे अभी काफी हद तक स्वस्थ है। इस बीच, अब संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। फिलहाल, उनका घर पर इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा पिछले कुछ दिनों से बीमार महसूस कर रहे थे। इसके बाद, गत शुक्रवार को उनका कोरोना जांच किया गया और गत शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, बताया गया है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण है। इसीलिए, डॉक्टरों की सलाह पर उनका घर पर ही इलाज चल रहा है।
पुलिस कमिश्नर के बाद अब संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कोरोना संक्रमित
