फीवर क्लीनिक में ड्यूटी पर थी तैनात वह
मृत्यु को लेकर गहराया रहस्य, पुलिस जुटी जांच में
कोलकाता, समाज्ञा : एक तरफ कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है दूसरी तरफ एक ट्रेनी डॉक्टर की खुदकुशी ने इस मामले को और ज्यादा गंभीर कर दिया है। टाला थानांतर्गत आर जी कर अस्पताल की छत से एक ट्रेनी डॉक्टर ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका नाम पौलमी साहा (२८) है। वह मनिक तल्ला थानांतर्गत उल्टाडांगा मेन रोड की रहने वाली और आर जी कर अस्पताल की सेकंड इयर पीजीटी (पेडिया ट्रिक्स ) की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ११.३० बजे अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग की नोवें तल्ले की छत से पौलमी ने छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच में पता चला कि उसकी आज ही यानी शुक्रवार को फीवर क्लीनिक में ड्यूटी थी। उसके साथ की अन्य छात्राओं से पूछताछ की गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि वह मानसिक अवसाद से जूझ रही थी। मगर इसका कारण उसके परिजनों को भी नहीं पता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।