नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन को लेकर कांग्रेस पार्टी में दरार बढ़ती जा रही है। पार्टी नेतृत्व ने सरकार के फैसले का विरोध किया, लेकिन कई बड़े नेताओं ने सरकार के फैसले को सही ठहराया है। राहुल गांधी के करीबी और पार्टी के पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसे भारतीय संघ में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूर्ण विलय और देशहित बताते हुए समर्थन किया है। इससे पहले हरियाणा के दीपेंद्र हुड्डा, महाराष्ट्र के मिलिंद देवड़ा से लेकर सीनियर कांग्रेसी जनार्दन द्विवेदी तक कई नेताओं ने अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन किया है। उधर, असम से पार्टी के राज्यसभा सांसद भुबनेश्वर कलिता ने पार्टी के रुख से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। जिस समय लोकसभा में कांग्रेस पार्टी विधेयक के विरोध कर रही थी उसी समय पूर्व सांसद सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के भारतीय संघ में पूर्ण विलय के कदम का समर्थन करता हूं। अच्छा होता यदि संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा किया गया होता, तब कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता था। तब भी यह हमारे देश के हित में है और मैं इसका समर्थन करता हूं।’
अनुच्छेद 370 पर अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किया सरकार के फैसले का समर्थन
