कोलकाता, समाज्ञा : मंदिर, मस्जिद समेत अन्य सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति अनलॉक-वन में ही प्रदान कर दी गयी थी किन्तु अनलॉक-2 तक कालीघाट मंदिर को बंद रखा गया था। कालीघाट में काली माता के दर्शन के लिए भक्तों को थोड़ा लंबा इंतजार भी करना पड़ा और आखिरकार अनलॉक-2 के पहले दिन कालीघाट मंदिक के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गये। हालांकि 10 फूट की दूरी से ही भक्तों को मां का दर्शन करने का मौका मिलेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबले के लिए देश भर में मार्च माह से ही लॉकडाउन कर दिया गया था। करीब ढाई-तीन माह बाद अनलॉक-वन में राज्य के सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति तो दे दी गयी। किन्तु कालीघाट मंदिर में प्रतिदिन भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मंदिर कमेटी सोच में पड़ गयी थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर को खोला जाए सकेगा या नहीं। मंदिर कमेटी की कई चरणों में हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि 1 जुलाई से मंदिर को खोल दिया जाएगा। इसके लिए मंदिर खुलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल कालीघाट मंदिर के गर्भगृह को बंद ही रखा जाएगा। गर्भगृह के ठीक सामने जिस स्थान पर भक्त दीया जलाते हैं, नाटमंदिर, तक ही भक्तों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। काली मां के दर्शन भक्तों को 10 फूट की दूरी से ही मिलेंगे।
अनलॉक-2 के पहले दिन से खुले कालीघाट मंदिर के कपाट
