मुंबई: संसद के मॉनसून सेशन के दूसरे दिन पूर्व अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी एमपी जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का साथ दिया और कहा कि ड्रग्स से इसका नाम खराब किया जा रहा है। इसपर कंगना रनौत ने ट्वीट किया कि ‘ जया जी क्या आप तब भी यही कहती यदि मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता होती, उसे टीनएज में पीटा जाता, ड्रग्स दिए जाते, उसका शोषण होता? क्या आप तब भी यही कहती जब अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की शिकायत करते और एक दिन फांसी पर झूलते पाए जाते? थोड़ी हमद हमसे भी रखिए।’
दरअसल संसद में भोजपुरी अभिनेता एवं बीजेपी सांसद रवि किशन ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार को ड्रग्स रैकेट से जुड़े सभी लोगों को कड़ी सज़ा देने की मांग की। जया बच्चन ने इसका विरोध करते हुए कहा कि लोग इसी इंडस्ट्री से नाम कमाकर इसी को गटर कहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मनोरंजन इंडस्ट्री सीधे तौर पर 5 लाख लोगों को तो वहीं परोक्ष रूप से 50 लाख लोगों को नौकरी प्रदान करती है। उन्होंने रविकिशन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सोशल मीडिया पर लोग इसे निशाना बना रहे हैं। कुछ लोगों के लिए पूरे इंडस्ट्री की छवि खराब करना उचित नहीं है। यह शर्म की बात है कि कल लोक सभा के एक सदस्य जो स्वयं इसी इंडस्ट्री से हैं, उन्होंने इसके विरोध में कहा। यह वही बात हो गई, जिस हाथो ने खिलाया, उसी को काटा।’