कोलकाता : हाल ही में तीन विधानसभा केन्द्रों पर हुए उपचुनावों में दो केन्द्रों, करीमपुर और कालियागंज, में भाजपा की हार के प्रमुख कारण के तौर पर एनआरसी को माना जा रहा है। राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों का मानना है कि एनआरसी के बारे में भाजपा बंगाल की जनता को ठीक से नहीं समझा पायी और यही उसकी हार की वजह बनी। ऐसी स्थिति में महानगर में एनआरसी विरोधी सभा में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार हिस्सा लेने वाले हैं। बताया जाता है कि 9 दिसंबर को रानी रासमणी एविन्यू में ‘नागरिक पंजी युक्तमंच’ के बैनर तले इस सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा इस सभा में कई अन्य संगठन भी शामिल होने वाले हैं, जिन्होंने ‘नो एनआरसी, नो एनपीआर, नो कैब’ का नारा दिया है। इस मंच के सभापति प्रसेनजीत बसु का कहना है कि इस सभा में कोलकाता के साथ उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा से भी लोग आएंगे। उन्होंने दावा किया कि इस सभा में करीब 5 से 8 हजार लोग शामिल होंगे। इससे पहले चुनावों के समय में उत्तर बंगाल में कन्हैया कुमार ने 4 सभा को भी संबोधित किया था। इस सभा में कन्हैया कुमार के साथ-साथ फॉर्वड ब्लॉक के विधायक अलि इमरान राम्ज, नक्सल नेता कविता कृष्णन भाषण देंगी। इसके अलावा असम संहति मंच, आदिवासी समन्वय मंच, ऑल इंडिया पिपल्स फोरम, युवा लिग, सीपीआई का छात्र संगठन एआईएसएफ भी हिस्सा लेगी।
एनआरसी विरोधी सभा में कोलकाता आएंगे कन्हैया कुमार
