कोलकाता : भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश मजुमदार ने मंगलवार को करीमपुर विधानसभा के उपचुनाव में अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दिन, भाजपा नेता मुकुल रॉय और उत्तर कृष्णानगर के भाजपा अध्यक्ष महादेव सरकार व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जयप्रकाश मजुमदार ने जुलूस निकालकर तेहट्ट महकमा शासक के पास नामांकन पत्र दाखिल किया। उम्मीदवार जयप्रकाश मजुमदार ने दावा किया कि भाजपा इस बार तृणमूल से इस केंद्र को छीन लेगी। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि भाजपा करीमपुर में रेल संचार प्रणाली शुरू करेगी। साथ ही कृष्णानगर-करीमपुर नेशनल हाईवे को केंद्र की ‘भारत माला’ परियोजना के तहत चौड़ा और खानखंड से मुक्त किया जाएगा। भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश मजुमदार ने सवाल किया कि करीमपुर के लोगों के लिए अब तक एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल क्यों नहीं बनाया गया?
भाजपा नेता मुकुल रॉय ने दावा किया कि करीमपुर विधानसभा उपचुनाव में एनआरसी प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी कश्मीर में आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों पर राजनीति कर रही हैं। इस दिन, मुकुल रॉय ने दावा किया कि भाजपा राज्य के तीन विधानसभा उपचुनाव को जीतेगी। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा एनआरसी पर किए जा रहे अप्रचार से कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार घुसपैठ और शरणार्थियों को आर्थिक सहायता देने की कोशिश कर रही है। इसके साथ, मुकुल ने कश्मीर में राज्य के पांच मजदूरों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया और सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में रोजगार नहीं होने की वजह से ही इस राज्य को लोगों को मजबूरन रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगर राज्य सरकार कश्मीर से राज्य में लौटे मजदूरों के लिए रोजगार की व्यवस्था कर देगी तो उनका लाभ होगा।