एक और नया कंटेनमेंट जोन, पुलिस ने लगाया बैरिकेड
कोलकाता, समाज्ञा : कोलकाता में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इस बाबत कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गई है। पहले जहां २२७ कंटेनमेंट जोन थे, अब उन कंटेनमेंट जोन की संख्या ३१६ हो गई है। यानी ग्रीन व ऑरेंज जोन से कई इलाके रेड जोन में तब्दील हो रही है। मंगलवार को नॉर्थ डिवीजन के काशीपुर थाना इलाके के एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया क्योंकि उस एरिया में एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सूत्रों ने बताया कि ९९, काशीपुर रोड के रहने वाले ७० वर्षीय वृद्ध की तबीयत बिगड़ने पर उसे फूल बागान स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टर को पता चला कि वह टी बी रोग से ग्रसित है। इसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ। मगर फिर से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसमें फिर से कुछ अलग लक्षण दिखने लगे। उसका कोरोना टेस्ट किया गया। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट आई जिससे पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। इसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी गई। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने वृद्ध के घर के बाहर कंटेनमेंट जोन बना दिया और उस एरिया को बैरिकेड कर दिया। ताकि उसके घरवालों को होम क्वारेंटाइन पर रखा जा सके। फिलहाल, दिन ब दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, वैसे ही डर भी बढ़ रहा है