कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में ‘खाद्य साथी’ योजना के तहत करीब 10 करोड़ लोगों को लाभ मिला है।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को जून 2021 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा।
बनर्जी ने ट्वीट किया कि खाद्य आंदोलन 1959 के शहीदों को श्रद्धांजलि। बंगाल में महामारी के दौरान खाद्य साथी योजना तहत हमने करीब 10 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा दी है। लोगों को जून 2021 तक मुफ्त राशन दिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने इस साल 30 जून को लोगों को जून 2021 तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी।
बंगाल में खाद्य साथी योजना से करीब 10 करोड़ लोगों को लाभ मिला : ममता
