दुर्घटना में युवक की मौत के बाद रणक्षेत्र बना खिदिरपुर

  • बस में तोड़फोड़, 3 बसों में लगायी गयी आग, पुलिस पर फेंके गये ईंट व पत्थर
  • शव को रखकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
  • मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी, उतारी गयी रैफ, पुलिस ने भांजी लाठियां
  • महिला सहित 5 गिरफ्तार

कोलकाता : खिदिरपुर के निकट साउथ पोर्ट थानांतर्गत केपीटी गेट नंबर 13 के निकट रिमाउंट रोड पर शुक्रवार की दोपहर बस के धक्के से एक कुवक की मौत के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। घटना की सूचना पाकर डीसी (पोर्ट) सैयद वकार राजा और भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को अनियंत्रित होता देख डीसी (साउथ) मिराज खालिद भी मौके पर पहुंचे। लालबाजार से भी फोर्स को मौके पर भेजा गया। इलाके में रैफ उतारी गयी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को सामान्य किया गया। लालबाजार के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इलाके की सीसीटीवी की जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर साउथ पोर्ट थाने में दो एफआईआर दर्ज किये गये हैं। 1 मामला सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर और दूसरा मामला दंगा करने को लेकर किया गया। इस घटना में 1 महिला सहित 5 को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
ऐसे घटी घटना
शुक्रवार की दोपहर 12.15 बजे घटी। जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर रिमाउंट रोड के निकट एक गली से निकल रहे थे तभी मोमिनपुर रोड से आ रही 12सी/1 रूट की बस सामने आ गयी। बस को सामने से देखकर मोटरसाइकिल चला रहा युवक नियंत्रण खो दिया और बस के चक्के के नीचे आ गया। बस उसके सिर के ऊपर से होती हुई निकल गयी जिससे उसे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बाकी दो युवक दूर जाकर गिर गये और सामान्य रूप से घायल हो गये। मृतक की पहचान अनिल कुमार वर्मा (32) है। वह मूल रूप से बिहार के नउदा जिले का रहने वाला था। यहां वह ई.जे.सी.डॉक जंक्शन रोड इलाके में रहता था और ट्रेलर चलाया करता था। घायल युवकों की पहचान सनोज यादव और मोहम्मद युसूफ के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अनिल गुरुवार को ही बिहार से लौटा था। वह विवाहित था और उसकी तीन संतान है। उसके घरवाले बिहार में ही है। वह रिमाउंट रोड में ही एक कारखाने का ट्रेलर चलाता था। शुक्रवार को ट्रेलर में माल लदाई हो रहा था। इसी दौरान अनिल अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल लेकर इलाके में निकला था और तभी यह घटना घट गयी। घायल सनोज ने बताया कि बस के सामने आ जाने पर ही अनिल मोटरसाइकिल को संभाल नहीं पाया था और गिर गया था। वहीं घटना के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गये।
3 बसों को किया गया आग के हवाले
घटना के बाद 400-500 स्थानीय लोगों ने दुर्घटना करने वाले बस में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं उस बस के पीछे रहने वाली एक के बाद एक तीन बसों में तोड़फोड़ करने लगे। इसके बाद बसों से यात्रियों को उतारकर तीनों बसों में आग लगा दी। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद 3 दमकल इंजनों को मौके पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर, 3 जले हुए बस में से एक बस के ड्राइवर शेख मोईदुल ने बताया कि वह आमतल्ला से बस लेकर आ रहा था। जब वह उक्त इलाके में पहुंचा तो देखा कि सौ से ज्यादा लोग हाथ में लाठी और डंडा लेकर उसकी बस की तरफ आ रहे हैं। इसके बाद उसके बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बस में तोड़फोड़ होता देख यात्री डरकर नीचे उतर गये। वह भी डर गया और वह भी बस से नीचे उतर गया। इसके बाद उसके बस में आग लगा दी। बस मालिक को उसने घटना की सूचना दे दी है।
एक घंटे तक शव को रोककर लोगों ने किया प्रदर्शन
घटना के प्रतिवाद में शव को रोककर प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो बसों में होड़ के कारण घटना घटी। प्रदर्शनकारियों ने शव को ले जाने में बाधा उत्पन्न की और करीब 1 घंटे तक शव को रोककर रखा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पोर्ट इलाके में दिन-रात ही ट्रेलर और लॉरी चलती है। अभी माझेरहाट ब्रिज टूटने के कारण इस इलाके में वाहनों की संख्या में इजाफा हुअ है मगर आरोप है कि वाहनों की संख्या बढ़ने पर भी यहां ट्रैफिक गार्ड की तैनात नहीं रहती है। इसके कारण ही घटना घटी है।
पुलिस पर ईंट व पत्थर से किया गया हमला
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर उग्र जनता ने गुस्सा निकालना शुरू किया। पुलिस जब शव को उठाने की कोशिश कर रही थी तब पुलिस पर ईंट व पत्थर से हमला करना शुरू किया। मामले को हाथ से निकलता देख पुलिस ने लालबाजार से फोर्स मंगवायी। फोर्स आने पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर -बितर किया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *