नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के बीच काफी अच्छी जुड़ाव नजर आता है और मैदान पर दोनों के बीच तालमेल भी बखूबी दिखता है। धोनी फिलहाल टीम में नहीं हैं लेकिन विराट ने बुधवार को उनके साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। कोहली ने साथ ही फैंस से पूछा कि उनके साथ नजर आ रहा क्रिकेटर कौन है। हालांकि यह तस्वीर कब की है, यह नहीं बताया गया है।
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने बुधवार को एक फोटो ट्वीट किया। इसमें वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पीठ करके मैदान में खड़े हैं और विराट सामने नजर आ रहे हैं। वहीं, पीछे स्पिनर युजवेंद्र चहल भी नजर आ रहे हैं।
विराट ने लिखा, ‘क्राइम में पार्टनर, क्राइम यही कि बाउंड्री के पास फील्डरों से डबल (2 रन) चुराना।’ उन्होंने अपने फैंस से पूछा- अनुमान लगाइए कौन। हालांकि साफ तौर पर दिख रहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ खड़े हैं। टीम इंडिया फिलहाल कोलकाता में है जहां उसे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। यह टेस्ट मैच ऐतिहासिक होगा क्योंकि इसे डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेला जाएगा। धोनी फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच वर्ल्ड कप में न्यू जीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेले थे।