कोलकाता:
देश के छह बड़े महानगरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नै, नागपुर, पुणे और अहमदाबाद से कोलकाता के बीच उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह जानकारी देते हुए कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि यह प्रतिबंध 6 से 19 जुलाई तक लागू होगा।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर के अनुसार, कोविड-19 महामारी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से किए गए अनुरोध के बाद इन उड़ानों को रोकने का फैसला लिया गया। ये प्रतिबंध अगला आदेश आने तक या फिर 19 जुलाई तक जारी रहेंगे।