कोलकाता, समाज्ञा : कोलकाता एअरपोर्ट पर घरेलू विमानों का परिचालन आज यानी 25 मई से शुरू नहीं होगा। एअरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज से घरेलू विमानों का परिचालन शुरू होने जा रहा था किंतु चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद मची तबाही के कारण विमानों के परिचालन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने घरेलू विमानों के परिचालन को फिलहाल स्थगित रखने का निर्णय लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ रविवार को इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक हुई। बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि 28 मई तक कोलकाता एअरपोर्ट से घरेलू विमानों का परिचालन नहीं किया जाएगा। बताया जाता है कि इस दौरान जिन यात्रियों ने विभिन्न राज्यों तथा स्थानों पर यात्रा के लिए टिकट ली थी उनका टिकट रिफंड कर दिया जाएगा और इससे वापस आने वाला मूल्य उनके क्रेडिट सेल में डाल दिया जाएगा। यात्री जब अगली बार यात्रा करेंगे तो वे क्रेडिट सेल का उपयोग अपनी टिकट के लिए कर सकेंगे। गौरतलब है कि कोलकाता एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। करीब 2 महीने तक बंद रहने के बाद 25 मई से एयरपोर्ट पर घरेलू विमानों का परिचालन शुरू किया जाना था। उसी के अनुसार कोलकाता एअरपोर्ट पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित सभी आवश्यक कदम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क तथा फेस शिल्ड का उपयोग, आदि उठाए गए थे। किंतु मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने-अपने राज्यों के प्रमुख एअरपोर्ट को आम यात्रियों के लिए खोले जाने पर असहमति जताई थी। इसके बाद रविवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 मई तक घरेलू विमानों का परिचालन कोलकाता एअरपोर्ट से नहीं किया जाएगा।
कोलकाता एअरपोर्ट : 25 मई से शुरू नहीं होगा घरेलू विमानों का परिचालन
