अगले महीने से शुरू हो सकती है सेक्टर 5-फुलबागान के बीच मेट्रो सेवा
कोलकाता : फरवरी माह से सॉल्टलेक के सेक्टर 5 से फुलबागान के बीच मेट्रो सेवा की शुरू हो सकती है। हालांकि कई बार ट्रायल रन के बावजूद ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा शुरू नहीं हो पायी है। सेक्टर 5 से सॉल्टलेक स्टेडियम के बीच मेट्रो सेवा के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस रूट के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी द्वारा प्रदान किये गये अनुमोदन की मियाद 29 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी से ही ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। इसके उद्धाटन कार्यक्रम में रेल मंत्री भी उपस्थित रह सकते हैं। बताया जाता है कि पहले चरण में 6 स्टेशनों पर मेट्रो रूकेगी। इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि इसी माह ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा की शुरूआत की जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ फुलबागान तक मेट्रो सेवा को बढ़ाने के लिए मेट्रो रेलवे के अधिकारी काफी तत्पर दिख रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो के अधिकारी इसी माह कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी के पास अंतिम अनुमोदन के लिए जा सकते हैं। यदि अनुमोदन मिल जाता है तो अगले माह से ही सेक्टर 5 और फुलबागान के बीच ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है। बताया जाता है कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा से संबंधित सभी कार्य जैसे सिग्नलिंग, ऑटोमेटिक व्यवस्था समेत लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इंतजार है तो बस सभी शर्तों के पूरा होने का और उसके बाद ही इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेट्रो के अधिकारी एक तीर से दो शिकार करने के बारे में ही सोच-विचार कर रहे हैं। एक साथ ही दो अलग-अलग मेट्रो सेवाओं को शुरू करने के बारे में सोचा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फुलबागान स्टेशन तक सेवा को शुरू करने के लिए मेट्रो रेक को सियादह स्टेशन के पास स्थित क्रॉसओवर तक ले जाने की व्यवस्था करनी पड़ेगी। ताकि वापस आती ट्रेन लाइन परिवर्तन कर सकें।