कोलकाता : ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टुअर के 15वें संस्करण की शुरूआत महानगर कोलकाता से हुई। फैशन टुअर में मशहूर फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के फैशन शो में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री जाह्नावी कपूर। फैशन शो में जाह्नावी कपूर ने ना सिर्फ अपने बड़े भाई अर्जून कपूर के साथ रैंप वॉक किया बल्कि वह अनामिका खन्ना के फैशन शो की शो स्टॉपर भी बनी। फैशन टुअर के शुरू होने के पहले कोलकाता के पांच सितारा होटल में समाज्ञा की संवाददाता मौमिता भट्टाचार्य की जाह्नावी से खास बातचीत हुई। उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश।
आप ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टुअर की पहली शो स्टॉपर हैं? कितनी उत्साहित हैं?
मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टुअर के साथ मैंने पहली बार काम किया। यह और भी खास है, क्योंकि फैशन टुअर ने अपने 15 साल पूरे किये हैं। यह शो अनामिका खन्ना कर रही हैं। मैं उनके काम की बहुत बड़ी फैन हूं। सबसे बड़ी बात है मैंने अपने भाई अर्जून कपूर के साथ रैंप वॉक करूंगी। बहुत खास मौका है यह मेरे लिए।

भईया अर्जून कपूर के साथ आपकी बॉन्डिंग कैसी है?
हम दोनों के बीच की जो बॉन्डिंग है, वह कुछ ऐसा है जो मुझे सुरक्षा और कंफर्ट महसूस कराता है। किसी व्यक्ति का मूड चाहे जैसा भी हो, वह उस व्यक्ति को कंफर्ट महसूस करा देते हैं। कुछ ऐसा ही वह लगातार मेरे साथ भी करते हैं। वह लोगों को खुश करने और उन्हें हंसाने में माहिर हैं। मुझे अच्छा लगता है कि मेरे बड़े भईया मुझे हंसाते हैं और मुझे खुश रखते हैं।
फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के साथ काम करने को लेकर कितनी उत्साहित थी?
बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। जिस तरह वह संस्कृति और हेरिटेज को आधुनिकता में मिला कर पेश करती हैं, वह बहुत अच्छा लगता है। उनके कपड़ों में मैं हमेशा खुद को बहुत खुबसूरत और रॉयल महसूस करती हूं। इसके साथ ही बहुत ताजगी महसूस होती है।
कोलकाता आने का अनुभव कैसा रहा?
मैं इससे पहले 2 बार कोलकाता आयी थी। इससे पहले मैं जब आयी थी, तब शूटिंग के लिए आयी थी। तब बहुत व्यस्त शेड्यूल था। इसके बाद जब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आयी थी, तब मैं बहुत जगहों पर गयी थी। मैंने यहां का स्थानीय क्वीजीन (भोजन) खाया था और इस बार भी खाने का इरादा है। नलेन गुड़ की आईसक्रीम मुझे बहुत पसंद है। इस बार मैं बिड़ला मंदिर जाना चाहती हूं। अगर समय मिला तो जरूर जाउंगी।
अपनी मां श्रीदेवी से मिले कुछ फैशन टिप्स समाज्ञा के पाठकों के साथ साझा करें।
सबसे पहले अपने आप को जाने और यह समझे कि आप पर क्या जचता है। आत्मविश्वास के साथ वहीं पहने।
कोई एक रंग, जो आपके वॉर्डरोब में सबसे ज्यादा दिखता हो?
सफेद
कोलकाता के पाठकों के लिए कोई संदेश?
आमी तोमाके भालोबाशी (मुस्कुराहट के साथ)