इंडिगो ने कोलकाता से गुआंगझू के बीच उड़ानें रद्द कीं

चाइना ईस्टर्न ने अपनाई प्रतीक्षा की नीति

कोलकाताः चीन में फैलते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इंडिगो ने कोलकाता से चीन स्थित गुआंगझू जाने वाली अपनी सारी उड़ाने रद्द कर दी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोलकाता से कुन्मिंग के बीच विमान सेवा प्रदान करने वाली चीन स्थित एक और विमानन कंपनी ने प्रतीक्षा करने की नीति अपनाई है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार इंडिगो ने कोलकाता और गुआंगझू के बीच अपनी दैनिक विमान सेवा छह फरवरी से रद्द कर दी है। विमानन कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा, “कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार इंडिगो ने कोलकाता से गुआंगझू जाने वाली अपनी उड़ानों को छह फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक रद्द कर दिया है। इसके अलावा गुआंगझू से कोलकाता आने वाले विमान की उड़ानों को सात फरवरी से 26 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।” इंडिगो ने वक्तव्य में कहा, “यह पूरी तरह से अस्थायी और एहतियाती कदम हैं। हम समझते हैं कि इस कदम से हमारे उपभोक्ताओं को असुविधा होगी। हम इस कदम से प्रभावित यात्रियों का पूरा भाड़ा लौटाएंगे।” कोलकाता हवाई अड्डे के सूत्रों ने कहा कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइन ने प्रतीक्षा करने की नीति अपनाई है। सूत्रों के मुताबिक विमानन कंपनी ने कोलकाता से कुन्मिंग के बीच उड़ान रद्द करने संबंधी कोई घोषणा नहीं की है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी उन उड़ानों को रद्द कर रही है जिसमें कोई यात्री नहीं है। इस बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चीन के गुआंगझू और कुन्मिंग से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। हवाई अड्डे के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हवाई अड्डा स्वास्थ्य अलर्ट पर है और डॉक्टर आने वाले यात्रियों की थर्मल जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *