कोलकात: कोविड महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए बंद की गई मेट्रो रेल अनलॉक के चौथे संस्करण में 14 सितंबर से पुनः गतिशील हो चुकी है। इसके लिए जारी किए गए निर्देश के अनुसार अब टोकन नहीं, केवल ई-पास से प्रवेश की अनुमति होगी। वैसे तो यह कदम कोरोना के समय में महत्वपर्ण है, किन्तु इसकी जटिलता वरिष्ठ नागरिकों के लिए समस्या बन गई। अतः उनके आग्रह पर अब मेट्रो आयोग ने नए निर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार वरिष्ठ नागरिक अपने पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी दिखाकर मेट्रो सेवा का उपयोग कर सकते हैं। यह सुविधा उनके लिए सुबह 11:30 से शाम 4:30 बजे तक उपलब्ध होगी।
कोलकाता मेट्रो में वरिष्ट नागरिक पहचान पत्र दिखाकर कर सकते हैं यात्रा
