कोलकाता: कोलकाता में पांच महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद मेट्रो रेल सेवाएं सोमवार को फिर से शुरू हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।कोविड- 19 के प्रकोप के कारण नियमित सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था।हालांकि, रविवार को नीट परिक्षार्थिओं के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गईं।कोलकाता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सेवाएं सुबह आठ बजे शुरू हुईं और पहले दो घंटों में लगभग 3,000 लोगों ने मेट्रो से यात्रा की। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ के उद्गम स्टेशनों से आखिरी ट्रेनें शाम सात बजे चलेंगी और रात आठ बजे तक यात्रा पूरी कर लेंगी।जोशी ने कहा कि सामाजिक दूरी सहित सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
पांच महीने बाद कोलकाता मेट्रो की सेवाएं शुरु
