कोलकाता: कोविड-19 महामारी के कारण कोलकाता मेट्रो की सेवा लगभग छह महीने तक बंद रहने के बाद रविवार को फिर से शुरू हो गई।मेट्रो सेवा की फिर से शुरूआत नीट अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने के साथ की गई।मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि सामान्य सेवा सोमवार से बहाल की जाएगी और कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी तथा अन्य नियमों का ध्यान रखा जाएगा।विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ मेट्रो स्टेशनों के बाहर पूर्वाह्न दस बजे के पहले से ही कतारबद्ध दिखाई दिए।
उत्तर-दक्षिण लाइन के सिरों पर स्थित नवापारा और कवि सुभाष स्टेशन से पहली ट्रेन शुरू हुई।पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र देखने के बाद उन्हें स्टेशन के भीतर जाने की अनुमति दी।इसके अतिरिक्त टिकट लेने से पहले यात्रियों की थर्मल जांच की गई और उन्हें हाथों को सेनिटाइज करने की सुविधा दी गई।अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो की विशेष सेवा हर 15 मिनट के अंतराल पर शाम सात बजे तक चलती रहेगी।उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम लाइन पर सामान्य यात्री सेवा सोमवार से बहाल होगी।
नीट अभ्यर्थियों के लिए कोलकाता मेट्रो की विशेष सेवा
