बंगाल शॉपिंग फेस्टिवल के पांच दिवसीय एक्सपो में 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा

लगभग 100 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।

कोलकाता, समाज्ञा : बंगाल शॉपिंग फेस्टिवल मंगलवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। बिश्व बांग्ला मेला प्रांगण में पश्चिम बंगाल व्यापार संघ परिसंघ (सीडबल्यूबीटीए) द्वारा पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से आयोजित यह अपनी तरह का पहला शॉपिंग उत्सव रहा।
इस उत्सव का उद्देश्य पश्चिम बंगाल को वैश्विक शॉपिंग गंतव्य में बदलना था, जिसमें इस क्षेत्र की संपन्न खुदरा और वाणिज्यिक क्षमता को उजागर किया गया। इस समारोह में पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव मनोज पंत, पश्चिम बंगाल सरकार के एमएसएमई और टी विभाग के प्रमुख सचिव राजेश पांडे, आईएएस और डब्ल्यूबीआईडीसी की एमडी वंदना यादव ने बहुमूल्य जानकारी दी।


पांच दिवसीय एक्सपो में 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और लगभग 100 करोड़ रुपये की बिक्री हुई। फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, हस्तशिल्प और खाद्य समेत विभिन्न क्षेत्रों के 430 से ज्यादा प्रदर्शकों की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रदर्शन और इंटरैक्टिव सत्र भी शामिल थे, जिससे यह खरीदारों और कारोबारियों दोनों के लिए एक समग्र अनुभव बन गया। एक्सपो ने स्थानीय व्यवसायों को वैश्विक खुदरा पारिस्थितिकी तंत्र के साथ एकीकृत करने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और पसंदीदा खरीदारी गंतव्य के रूप में पश्चिम बंगाल की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक साहसिक कदम उठाया है।
सफल एक्सपो पर टिप्पणी करते हुए, पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि यह योजना और सहयोग की एक लंबी यात्रा रही है और मैं आज इसके उत्कृष्ट परिणाम देखकर रोमांचित हूं। इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों के साथ-साथ इसकी सफलता में योगदान देने वाले सभी प्रतिभागियों को मेरी हार्दिक सराहना और बधाई।
सीडबल्यूबीटीए के अध्यक्ष सुशील पोद्दार ने कहा, बंगाल की मिट्टी और हवा में एक अनोखा जादू है। यहीं पर हम लगातार नए-नए विचार प्रज्वलित करते हैं, जैसे बंगाल शॉपिंग फेस्टिवल, जो हमारी कल्पना को हकीकत में बदलने की क्षमता को दर्शाता है। देश जो सोचता है, बंगाल वही करता है। हमने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बंगाल सिर्फ़ विरासत के बारे में नहीं है, बल्कि नवाचार, विकास और भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाली एक गतिशील शक्ति के बारे में भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *