– भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी योग शिविरों का हुआ आयोजन
– बीएसएफ जवानों ने योग के जरिए निरोग रहने का लिया प्रण
– बीएसएफ एडीजी रवि गांधी ने कहा- तन ही नहीं, मन को भी स्वस्थ रखता है योग
कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्वी कमान मुख्यालय और दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने शुक्रवार को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। कोलकाता में पूर्वी कमान और फ्रंटियर मुख्यालय से लेकर इसके अधीन भारत- बांग्लादेश सीमा पर स्थित सभी सीमा चौकियों समेत सेक्टर व बटालियन मुख्यालयों में बड़े पैमाने पर आयोजित योग कार्यक्रमों में अधिकारियों से लेकर जवानों ने पूरे मनोयोग के साथ योगाभ्यास किया। एक बयान में बताया गया कि पूर्वी कमान के एडीजी रवि गांधी ने कोलकाता के टैगोर विला स्थित बीएसएफ कैंपस में जवानों, अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ योग सत्र में भाग लिया। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) आयुष मणि तिवारी, आइपीएस और अन्य अधिकारी एवं बीएसएफ पत्नी कल्याण संघ (बीडब्ल्यूडब्ल्यूए), पूर्वी कमान की प्रमुख डा प्रेमा गांधी ने भी जवानों की पत्नियों के साथ यहां योग सत्र में भाग लिया।
बीएसएफ के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के नेतृत्व में योग सत्रों का आयोजन हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने प्राणायाम, ध्यान सहित विभिन्न योगासन किए।
तन ही नहीं, मन को भी स्वस्थ रखता है योग : बीएसएफ एडीजी
इस अवसर पर अपने संबोधन में बीएसएफ एडीजी रवि गांधी ने स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि योग तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। इसलिए हमें भागदौड़ वाली जिंदगी में कुछ समय योग के लिए भी निकालना चाहिए।
उन्होंने बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों से मानसिक और शारीरिक फिटनेस के लिए नियमित रूप से योग करने का आह्वान किया। जवानों से उन्होंने सीमावर्ती आबादी को भी योग के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग का अभ्यास जितना अधिक होगा, जीवन का प्रकाश उतना ही तेज होगा।
जवानों के साथ ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने भी किया योग
बीएसएफ द्वारा भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में जवानों के साथ ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने भी योग सत्र में भाग लिया। कोलकाता के गुरुसदाय रोड स्थित पूर्वी कमान के कैंपस और राजरहाट स्थित दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय परिसर में भी योग सत्र आयोजित हुआ, जहां सभी रैंक के अधिकारियों व जवानों ने योगाभ्यास किया।