गुरुदेव श्री धीर गुरुदेव जी का चातुर्मास मंगल प्रवेश

महानगर में जैन समाज का भव्य आयोजन

कोलकाता: गोंडल गच्छ शिरोमणि नेत्र ज्योति प्रदाता पूज्य गुरुदेव श्री जयंत मुनी गुरुदेव । कोलकाता में परम पूज्य गु श्री धीर गुरुदेव जी का मंगल चातुर्मास का प्रवेश अषाढ़ी बीज का दिन का है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के साथ भवानीपुर में एक सुंदर भवन का उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष के जैन संघों के करीब 40 शहरों से अतिथि एवं श्रावक उपस्थित रहे। श्रावक जन के लिए स्नेह मिलन का भव्य कार्यक्रम का श्री कलकत्ता जैन श्र्वेताबंदर स्थानकवासी गुजराती संघ नवलक्षा उपाश्रय, 27 पोलोक स्ट्रीट में आयोजन भी किया गया है। पूर्व भारत की महानगरी कोलकाता के में आयोजित ऐसा धार्मिक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बाहर से आए मेहमानों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में मयूर शाह, उमेश संघवी, मुकेश कामदार, योगेन लाठिया, किरीट पारेख सहित गुजरात, मदरास, बेंगलोर और अन्य राज्यों से अतिथिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर रमणीकभाई खारा, चंद्रेश मेघाणी, दीपक गाथाणी, दिलेश पटेल, निमेश शाह, हर्षद शाह, मयूर सेठ, ,जीतूभाई शाह, विनयभाई शाह, भावेश चोवटिया, पंकज देसाई, हर्षद सेठ, विशाल खारा, मुकेश कामदार, पफुल लाखाणी, सीएजी स्कूल के ट्रस्टी एंड ज्वाइंट सेक्रेटरी परिमल अजमेरा, सदस्य परेश दफ्तरी, गीतांजली ठक्कर उपस्थित रहे। इस मौके पर योगेनभाई लाठिया, उमेशभाई संघवी एवम मयूर भाई शाह ने सीएजी स्कूल का दौरा भी किया। कायॅकम सफल बनाने मे दिलेश पटेल, दीपक गाठाणी, चदेश मेधाणी, दिलेश भीमाणी, एवम जैन युवक समिति के मुकेश वालाणी, संजय शाह,राजेश मोदी, हेमल दफतरी,धमेश भीमाणी, मितेन, नानु आदि गण,
पाक महिला मंडल ऐवम ललित महिला मंडल के ईनदूबेन, हीनाबेन, कलपनाबेन बाखडा, अरुणाबेन शाह आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *