धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर के साथ पेश किए गए विशेष कलेक्शन

कोलकाता, समाज्ञा :

दिवाली का त्योहार सामने है। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर ग्राहक सोना, चांदी या कीमती धातु खरीदना शुभ मानते है। धनतेरस के मौके पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्वेलर्स द्वारा विभिन्न ऑफर पेश किया जाता है। इस अवसर पर सभी ज्वैलर्स ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर पेश करते हैं। इस त्योहार के महत्व को समझते हुए और ग्राहकों को भी ध्यान में रखते हुए गहनों पर भारी छूट प्रदान की जाती है।

  • धनतेरस के मौके पर महानगर के शीर्ष ज्वैलर्स द्वारा ग्राहकों के लिए पेश किए गए विशेष ऑफर –

महावीर डांवर ज्वैलर्स
महावीर डांवर ज्वैलर्स ने इस धनतेरस पर एक्सक्लूसिव नया कलेक्शन पेश किया है। इसमें विशेष रूप से डायमंड, जड़ाऊ, एंटीक गोल्ड और एंटीक डायमंड में खास कलेक्शन पेश किया गया है। ग्राहकों को 70% तक मेकिंग चार्जेस में छूट दी गई है। इस बार एक लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा। महावीर डांवर ज्वैलर्स पुराने गोल्ड पर 100% वैल्यू दे रहा है। इसके साथ ही, 1.25 लाख रुपये की खरीदी करने पर ग्राहकों को एक चांद का सिक्का मिलेगा। यह ऑफर शुरू हो चुका है और 30 अक्टूबर तक चलेगा।

-सांवनसुखा ज्वैलर्स –
सांवनसुखा ज्वैलर्स ने धनतेरस कलेक्शन लॉन्च किया है। इस कलेक्शन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया। हर ज्वैलरी पर कोलकाता की कारीगरी देखने को मिलेगी। विशेष रूप से जड़ाऊ कलेक्शन में बीकानेर और कोलकाता का सम्मिलन देखने को मिलेगा। जड़ाऊ, येलो गोल्ड, एंटीक ज्वैलरी, डायमंड ज्वैलरी में बेहतरीन कलेक्शन पेश किए गए हैं। यह कलेक्शन लिमिटिड एडिशन है। धनतेरसके मौके पर चल रहे विशेष ऑफर में ग्राहक सबसे कम गोल्ड रेट और कम मेकिंग चार्ज पर ज्वैलरी खरीद सकते हैं। यह ऑफर 18 अक्टूबर से शुरू हो चुका है जो, 31 अक्टूबर तक चलेगा।

-इंडियन जैम एंड ज्वैलरी क्रिएशन

इंडियन जैम एंड ज्वैलरी क्रिएशन ने इस बार ग्राहकों के लिए विशेष रूप से गोल्ड और डायमंड पर कलेक्शन पेश किया है। डायरेक्टर प्रयास दुग्गड़ ने बताया कि इस बार, प्लेटिनम में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ खास माही कलेक्शन पेश किया है। जिसमें पुरुषों के लिए विशेष कलेक्शन पेश किया गया है। इसके अलावा, गहनों के मेकिंग चार्ज में 30% ऑफ और डायमंड ज्वैलरी की मेकिंग चार्ज पर 10% ऑफ है। अन्य एक नए ऑफर में ग्राहक अपने पुराने हीरे और रत्नों की ज्वैलरी के बदले नए ज्वैलरी ले सकते हैं। यह ऑफर शुरू हो चुका है। जो 31 अक्टूबर तक चलेगा।

  • आर.आर अग्रवाल ज्वेलर्स

धनतेरस और दीपावली पर ज्वेलरी खरीदने की परंपरा को देखते हुए आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स सभी ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में जबरदस्त डिस्काउंट एवं हर खरीददारी पर अट्रैक्टिव गिफ्ट जैसे यूरोप टूर एलइडी टीवी और आईफोन भी रखा है। आगे आने वाले दिनों में शादी विवाह के सीजन को देखते हुए वेडिंग कलेक्शन कुंदन जड़ाऊ, रियल डायमंड, एमराल्ड और रूबी डायमंड एंटीक, रियल डायमंड पोल्की सेट सभी तरह के विवाह कलेक्शन नई डिजाइनों में उपलब्ध कराए हैं। आर.आर अग्रवाल ज्वेलर्स के अभी 6 शोरूम हैं, केमक स्ट्रीट, सिटी सेंटर वन, बड़ा बाजार, जयपुर एमआई रोड, राउरकेला और सिलीगुड़ी में हैं। यह सभी जानकारी डायरेक्टर रेवती रमण अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल ने दी। धनतेरस के उपलक्ष्य में सभी शोरूम देर रात तक खुले रहेंगे और दिवाली तक रविवार के दिन भी खुले हैं। आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स के डायरेक्टर रतनलाल अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां 50000 से लेकर ऊपर में सभी तरह की रेंज की ज्वेलरी हर समय उपलब्धf रहती है आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स का स्लोगन रिश्ता भरोसे का है जिसे बरकरार रखते हुए कस्टमर को बाय बैक गारंटी का भी पूरा ख्याल रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *