हावड़ा, समाज्ञा : हावड़ा के गोलाबाड़ी थानांतर्गत इलाके में फर्जी गेमिंग वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी के नाम शानू कुमार सिंह(19), विजय शंकर दीक्षित(33), सैकत पाल(25), सतीश टिबड़ेवाल(52) और शेखर मेहरिया(36) है। मिली जानकारी के अनुसार, श्री अरविंद रोड स्थित कृष्णा वाटिका अपार्टमेंट के एक फ्लैट में पुलिस ने छापा मारा और अवैध रूप से चल रहे ऑनलाइन जुआ को रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से विभिन्न फर्जी खेलों (क्रिकेट, कार्ड गेम आदि) सट्टेबाजी के माध्यम से धोखाधड़ी का गुप्त कारोबार चला रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान जब्त किये हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस पूरे मामले की जांच कर रही है।