कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की घटना के विरोध में प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को हजारों लोगों ने महानगर में पांच किलोमीटर तक पैदल मार्च किया। मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मामले में न्याय की मांग वाली तख्तियां ली हुई थीं और इस दौरान नारेबाजी की।
‘ज्वाइंट प्लेटफॉर्म आफ डाक्टर्स’ के बैनर तले आयोजित इस रैली में शामिल लोगों ने कॉलेज स्क्वायर से जेएल नेहरू रोड होते हुए रवींद्र सदन तक मार्च किया और महिलाओं की सुरक्षा और समान अधिकारों की मांग की।
मार्च में शामिल सयंतनी मलिक नामक एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, हमारा विरोध प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा। आज हम महालया की पूर्व संध्या पर एकसाथ आए हैं। हमारी बहन के लिए यह लड़ाई दुर्गा पूजा के दिनों में भी जारी रहेगी।’’
इस मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने अपने मोबाइल फोन फ्लैशलाइट जलाकर लहराये।
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम राज्य के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में व्याप्त ‘धमकी संस्कृति’ को भी समाप्त करने की मांग करते हैं।’’
रैली के कारण न्यू मार्केट और एस्प्लेनेड के पास कुछ इलाकों में यातायात की गति धीमी हो गई, जहां दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ अधिक रहती है।
सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। गंभीर चोट के निशान के साथ महिला डॉक्टर का शव नौ अगस्त को मिला था।