सोनारपुर में बैंक डकैती की घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने भी बढ़ाई बैंको में निगरानी

बैंकों के बाहर पेट्रोलिंग के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन, जोड़ासांको सहित कई थानों ने बढ़ाई गश्त

* बैंकों के मैनेजर से लेकर सिक्युरिटी गार्ड से किया जा रहा रोजाना संपर्क, लिया जा रहा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

बबीता माली

कोलकाता, समाज्ञा : गत सप्ताह सोनारपुर थानांतर्गत चम्पाहाटी इलाके में एक बैंक में बन्दूक की नोक पर डकैती की घटना के बाद कोलकाता पुलिस भी अलर्ट हो गई है। लॉक डाउन के बाद कामकाज नहीं होने से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। चोरी, राहजनी और अब बन्दूक की नोक पर डकैती की घटना भी घट रही है। हालांकि कोलकाता पुलिस के अन्तर्गत बन्दूक की नोक पर बैंक डकैती की घटना नहीं घटी है लेकिन कोलकाता से सटे जिले में इस तरह की घटना के बाद कोलकाता पुलिस और ज्यादा अलर्ट हो गई है। सभी थानों की पुलिस अपने – अपने इलाके के बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रख रहे हैं और यहां तक कि सेंट्रल डिवीजन के कुछ थानों ने बैंकों में निगरानी बढ़ाने के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया है जो बैंकिंग हाउर्स तक राउंड दी क्लॉक पेट्रोलिंग कर रहे हैं। लाल बाजार के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एहतियातन के तौर पर बैंकों के बाहर निगरानी बढ़ाई गई है। साथ ही नियमित बैंकों के मैनेजर से संपर्क साधा जा रहा है। वहीं बैंकों की अपनी भी सिक्युरिटी है जिससे वे अपने तरफ से बैंक की सुरक्षा ध्यान रखते हैं।

6 सदस्यीय टीम कर रही है राउंड दी क्लॉक पेट्रोलिंग

सूत्रों ने बताया कि सेंट्रल डिवीजन के अन्य थानों की तरह जोड़ासांको थाने की पुलिस ने अपने इलाके के बैंकों के बाहर और भीतर निगरानी के लिए ६ सदस्यीय पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है। जोड़ासांको थाना इलाके में 10-15 बैंक है। साथ ही पोस्टऑफिस भी है। इन बैंकों में निगरानी के लिए बनाई गई टीम

में दो मोटरसाइकिल में एक – एक सार्जेंट और दो मोटरसाइकिलों में दो – दो पुलिस ऑफिसर की टीम बनाई गई है। उक्त टीम बैंक खुलने से लेकर बैंक बंद होने तक क्लॉक और एंटी क्लॉक वाइज पेट्रोलिंग कर रही है और बैंकों के बाहर और भीतर की हर गतिविधियों पर नजर रख रही है।

रोजाना मैनेजर से मिलकर ऑफिसर ले रहे हैं स्थिति का जायजा

सूत्रों ने बताया कि उक्त टीम में एक मोटरसाइकिल पेट्रोल ऑफिसर रोजाना बैंकों के मैनेजर से संपर्क करते हैं और उन्हें अपना नंबर देते हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे सके। इसके बाद मैनेजर से बैंकों के भीतर की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली जा रही है और खुद भी पुलिस उन व्यवस्था का जायजा ले रही है। इसके बाद बैंकों के सिक्युरिटी गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है और उन्हें कोई समस्या है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। सेंट्रल डिवीजन के एक थाने के अधिकारी ने बताया कि बैंक खुलने से लेकर बैंक बंद होने तक यानी देर शाम तक एक – एक घंटे में टीम बैंक के मैनेजर से संपर्क साध रही है और बैंक के भीतर की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले रही हैं।

एटीएम में पहले से और ज्यादा बढ़ाई गई है निगरानी

 लाल बाजार के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोमानियाई गैंग के आतंक के बाद महानगर के एटीएम काउंटर की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया था। वहीं बैंक डकैती के बाद इन एटीएम काउंटर में भी पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है। रात के वक्त पुलिस की टीम एटीएम काउंटर के बाहर पेट्रोलिंग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *