कोलकाता, समाज्ञा : बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले फिर राज्य में कोलकाता पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल की गई है। जानकारी के अनुसार, कोलकाता पुलिस के वर्तमान पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा की जगह सोमेन मित्रा को नया कोलकाता पुलिस आयुक्त नियुक्त गया है। इसके साथ ही बैरकपुर, हावड़ा और विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्तों का भी बदलाव किया गया है। राज्य गृह सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चर्चा के बाद अनुज शर्मा को सीआईडी एडीजी के पद पर पद्दोनति की गई है और उनके स्थान पर 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर सोमेन मित्रा को कोलकाता पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, जावेद शमीम को नया एडीजी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया गया है। वहीं, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस आयुक्त अजय नंद, हावड़ा में पुलिस आयुक्त सी सुधाकर और सुप्रतिम सरकार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता पुलिस आयुक्त का तबादला, बड़े पैमाने पर फेरबदल
