- थानों को संक्रमण से बचाने के लिए थानों में बैरेक हटाने का दिया गया निर्देश
कोलकाता, समाज्ञा : कोलकाता पुलिस में कोरोना का संक्रमण इस तरह बढ़ रहा है कि अब कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। यह पहला मामला है जब एक आईपीएस अधिकारी कोरोना की चपेट में आए है।
लाल बाजार के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर हेडक्वार्टर शुभंकर सिन्हा सरकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दरअसल, उन्हें पिछले दो – तीन दिनों से ज्वर आ रहा था। इसके बाद ही उन्होंने अपना टेस्ट करवाया। टेस्ट करवाने के बाद गुरुवार को रिपोर्ट आया तो पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव है। उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है बल्कि वे होम क्वारेंटाइन में है। घर पर रहकर ही वे अपना इलाज कर रहे हैं। वहीं उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद लाल बाजार के अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। ज्वाइंट कमिश्नर हेडक्वार्टर के संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मियों को क्वारेंटाइन पर रहने को कहा जा रहा है। मालूम हो कि कोलकाता पुलिस में अब तक ८ पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गई है और करीब १६०० से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।
दूसरी तरफ थानों में भी बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है। इस एसओपी के तहत कई तरह के निर्देश दिये गए है। इनमें एक निर्देश है कि थानों में बैरेक को हटा दिया जाए। बैरेक में काफी संख्या में पुलिसकर्मी रहते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण भी बढ़ रहा है। थानों में कई ऑफिसर संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमण की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। इन पुलिसकर्मियों को थाने से दूर रहने की सलाह दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कब से यह शुरू किया जाएगा, यह नहीं बताया गया है। उनके रहने के लिए सेफ होम की व्यवस्था होगी, इसके बारे में भी कहा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो जल्द से जल्द से इसे लागू कर दिया जाएगा।
कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर हेडक्वार्टर कोरोना पॉजिटिव, लालबाजार के अधिकारियों में बढ़ी चिंता
