लाउड हेलर से घोषणा, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने का किया अनुरोध
घूमने ने तो नहीं निकले हैं..आईडी देखकर वाहनों को दी जा रही है जाने की अनुमति
कोलकाता : कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। महानगर में कोरोना वायरस से सोमवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी है। जबकि अभी भी 6 लोग कोरोन वायरस से ग्रस्त अस्पताल में है। इसके अलावा भी कई लोग अभी होम क्वारंटाइन (गृहबंदी) है। कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सोमवार की शाम 5 बजे से कोलकाता सहित बंगाल में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है। घोषणा के बाद भी लोग बाहर निकल रहे थे, केंद्रीय सरकार की तरफ से सभी राज्यों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। नहीं मानने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी का भी फरमान जारी कर दिया गया है। सभी राज्यों को इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से भी विशेष कदम उठाया गया। कोलकाता पुलिस के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने लोगों से स्टे होम, स्टे सेफ का पालन करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि बेवजह और बिना कारण बाहर निकलने और गाइडलाइन नहीं मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। लॉकडाउन के बाद शाम 5 बजे से ही महानगर के प्रत्येक बड़े-बड़े क्रॉसिंग पर सभी थाने की पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस तैनात रही। लोगों को घर से नहीं निकलने को लेकर लाउड हेलर से घोषणा कर अनुरोध की॥ लालबाजार के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के बावज्ाूद कई लोग सैर-सपाटा के लिए निकल रहे हैं। अभी किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। अभी मौज-मस्ती करने का समय नहीं है। इस बाबत ऐसे लोग जो बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि वे अपने घर वापस लौट जाये। इनमें से कुछ लोग जरूरी काम या दवा लेने बाहर निकल रहे हैं तो उनसे आईडी कार्ड मांगा जा रहा है। इससे यह पुख्ता कर लिया जा रहा है कि लोग इमरजेंसी में निकले हैं या नहीं। अगर नहीं मानेंगे तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
श्यामबाजार 5 प्वाइंट, सेंट्रल एवेन्यू सहित सभी इलाकों में पुलिस कर रही है सतर्क
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक अधिकारिक तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई कड़े कदम उठाने के निर्देश नहीं दिये हैं। हमें सिर्फ लोगों को सतर्क करने और घर वापस भेजने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत प्रत्येक थाने के ओसी तथा एडिशनल ओसी की टीम और ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं और क्रॉसिंग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्यामबाजार 5 प्वाइंट, सेंट्रल एवेन्यू सहित सभी क्रॉसिंग तथा इलाके में लाउड हेलर से घोषणा कर घरों से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध कर रही है। बेवजह बाहर निकलने वाले को वापस घर भिजवा रही है। 5 बजे के बाद भी सड़कों पर वाहन दिखें थे लेकिन पुलिस की मुश्तैदी के कारण कुछ ही देर में वाहनों की संख्या ना के बराबर ही दिखीं।