कोरोना से लड़ने के लिए कोलकाता पुलिस ने उठाया कदम
प्रत्येक हेडक्वार्टर यूनिट को दिया गया है जिम्मा, पहुंचाया जा रहा है टेस्टिंग सेंटर पर
बबीता माली
कोलकाता, समाज्ञा : कोलकाता पुलिस में फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी हरकत में आ गए है। कोलकाता पुलिस फोर्स की कोरोना से रक्षा के लिए कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक नया कदम उठाया है। दरअसल, एक के बाद एक ओसी, एसआई, एएसआई, सार्जेंट और कांस्टेबल सहित फोर्स के अन्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि दिन ब दिन कोरोना के लक्षण भी बदल रहे है। हल्की सी बुखार से भी कोरोना हो सकता है। इस बाबत हल्की व सामान्य बीमारी को भी हल्के में ना लेते हुए और फोर्स के मनोबल को बढ़ाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को ही एक निर्देशिका जारी की। इस निर्देशिका के तहत ऑफिसर या कर्मियों के ना सिर्फ तेज बुखार, सर्दी, खांसी या कोरोना के लक्षण बल्कि छोटी सी छोटी बीमारी के बारे में भी जानकारी लेने को कहा गया है। इसके तहत सभी थानों, विभागों में इस तरह के हल्के या किसी भी तरह के सामान्य बीमारी से ग्रस्त ऑफिसर की लिस्ट बनाने और इस लिस्ट को लालबाजार में भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत इन सभी की कोरोना टेस्ट करवाई जाएगी।
प्रत्येक विभाग के हेडक्वार्टर यूनिट को सौंपा गया है जिम्मा
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को यह निर्देशिका प्रत्येक विभाग को भेजी गई है। इसमें प्रत्येक विभाग के हेडक्वार्टर यूनिट को जिम्मा सौंपा गया है कि वे अपने – अपने विभाग के उन ऑफिसर व कर्मियों के नाम की लिस्ट बनाए जो किसी भी तरह की सामान्य से सामान्य बीमारी से ग्रस्त हो। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस के अन्तर्गत कई विभाग है और प्रत्येक विभाग का एक हेडक्वार्टर यूनिट है। मसलन, कोलकाता पुलिस के अन्तर्गत थानों को लेकर ९ डिवीजन है। इस प्रत्येक डिवीजन में एक – एक हेडक्वार्टर यूनिट है। इसके अलावा ट्रैफिक विभाग का एक हेडक्वार्टर यूनिट है जबकि हेडक्वार्टर फोर्स का एक हेडक्वार्टर यूनिट है। ठीक इसी तरह रिजर्व फोर्स, स्पेशल ब्रांच, इंफोर्समेंट ब्रांच, सिक्युरिटी कंट्रोल ऑफिस, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट, आर्म्ड पुलिस के विभिन्न बटालियन का एक – एक हेडक्वार्टर यूनिट है। इसी यूनिट को यह दायित्व दिया गया है। रोजाना ही ये यूनिट अपने विभाग के उन ऑफिसर, कर्मियों की लिस्ट बनाएंगे जो किसी भी तरह की बीमारी से ग्रस्त है और रोजाना रिपोर्ट लालबाजर भेजेंगे।
शुरू हो चुका है काम, लिस्ट भेजने के बाद टेस्ट भी शुरू
सूत्रों ने बताया कि निर्देशिका मिलने के बाद से ही सभी विभागों ने काम शुरू कर दिया है। सोमवार को ही कुछ विभाग की तरफ से लिस्ट भी लालबाजर भेजा गया और सूत्रों की मानें तो लिस्ट में जिनके भी नाम थे उनका टेस्ट भी किया गया है।
हेडक्वार्टर यूनिट ही लेकर जा रही है टेस्टिंग सेंटर
सूत्रों ने बताया कि लिस्ट मिलने के बाद ही टेस्टिंग भी शुरू की गई है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिनकी भी रिपोर्ट भेजी गई है या भेजी जाएगी उन्हें खुद से टेस्टिंग सेंटर नहीं जाना होगा। ये हेडक्वार्टर यूनिट ही इन ऑफिसर व कर्मियों को गाड़ी में बैठाकर खुद ही टेस्टिंग सेंटर पर ले जा रहे हैं।
कई ऐसे भी ऑफिसर है जो इस टेस्ट से बचने की कोशिश में लगे है
सूत्रों ने बताया कि एक विभाग में कार्यरत एक ऑफिसर का नाम लिस्ट में दिया गया तो उसने टेस्ट के लिए जाने से मना कर दिया। उसका यही कहना था कि उसे हल्की सी ही सर्दी है। उसे कोरोना नहीं है। उसने नहीं जाने के लिए अपने सीनियर से भी गुहार लगाई मगर उसकी बात नहीं सुनी गई। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह फोर्स की भलाई के लिए ही किया जा रहा है। ऐसे में इस तरह की घटना काफी दुखद है। हालांकि उसका भी टेस्ट किया गया है।