बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस होगी पहले से ज्यादा सतर्क : अनुज शर्मा

कोलकाता व हावड़ा पुलिस ने मिलकर किया पौधारोपण  

हावड़ा : कोलकाता में सीनियर सिटीजन के साथ बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने अब इनसे निपटने को लिए अब और भी सतर्क रहेगी। यह कहना हैं कोलकाता पुलिस के कमिश्‍नर अनुज शर्मा का। हावड़ा के पुलिस ट्रेनिग सेंटर आरूपाड़ा में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कोलकाता के सीपी अनुज शर्मा से हाल ही में कोलकाता में वृद्ध दंपती या अकेले रह रहे वृद्धों के साथ लूटपाट और संपत्ति के लिए हुई हत्या की घटनाएं घटित होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महानगर में वृद्ध नागरिकों की सुविधा के लिए बने ‘प्रणाम’ को और सक्रिय करने की जरूरत महसूस होने लगी है। सभी डीसी को लेकर बैठक हुई है। इसमें तय हुआ कि ‘प्रणाम’ योजना को और सक्रिय किया जायेगा। इसके अलावा वृद्ध नागरिकों पर होने वाले हमले को रोकने के लिए सभी डीसी को एसओपी भेजा गया है। अब से वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा के लिए बने हेल्पलाइन नंबर 983008884 को डॉयल 100 से जोड़ दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज के दौर में पुलिस का कार्य सबसे ज्यादा चुनौतिपूर्ण है। लेकिन पश्‍चिम बंगाल राज्य की पुलिस इसे सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से पूरा कर रही है।   उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस अपने ‘प्रणाम’ योजना के मार्फत कई वर्षों से वृद्ध नागरिकों के साथ मित्रवत बर्ताव कर रही है। किसी भी तरह की मुसीबत में पड़ने पर जो प्रणाम के दायरे में हैं, उन्हें पुलिस तुरंत मदद पहुंचाती है। साथ ही सप्ताह में 2 दिन संबंधित थाने से पुलिस कर्मि उनकी खोज-खबर लेते रहते हैं। इसी तर्ज पर हावड़ा सिटी पुलिस ‘श्रद्धा’ योजना चला रही है। दरअसल, शुक्रवार को राज्य की पुलिस ने वृक्षारोपण उत्सव मनाया। यह महोत्सव हावड़ा के आरूपाड़ा स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हुआ। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मिलकर एक हजार पौधारोपण किया तथा सभी को ‘स्टे ग्रीन स्टे क्लीन’ का संदेश दिया। कार्यक्रम में नॉर्थ बंगाल के आईजी अजय रानाडे, सीपी अनुज शर्मा, कोलकाता पुलिस के ज्वॉइंट सीपी ट्रैफिक अखिलेश चतुर्वेदी, हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्‍नर गौरव शर्मा, सुनिल कुमार यादव, एडीसीपी जोन 2 स्वाति भंगालिया समेत हावड़ा व कोलकाता पुलिस के समस्त आला अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *